• 12/03/2023

मस्जिदों में लाउड स्पीकर हुए बैन, अब नहीं सुनाई देगी अजान, फैसले से भड़के मुस्लिम धर्मगुरु

मस्जिदों में लाउड स्पीकर हुए बैन, अब नहीं सुनाई देगी अजान, फैसले से भड़के मुस्लिम धर्मगुरु

Follow us on Google News

22 मार्च से रमजान की शुरुआत हो रही है। रमजान को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई है, जिसे लेकर बवाल मच गया है। गाइड लाइंस के मुताबिक मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर पूरी तरह से बैन रहेगा और अजान का लाइव प्रसारण भी नहीं होगा। रमजान को लेकर ये गाइडलाइन मक्का और मदीना के देश सऊदी अरब ने जारी की है। अब सऊदी अरब सरकार के इस फैसले पर भारत सहित दुनियाभर के मुस्लिम धर्म गुरु नाराज हैं।

अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने सऊदी अरब सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए इस नाजायज ठहराया है। उन्होंने कहा कि जहां लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है उसे नहीं रोकना चाहिए और जहां लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, वहां उसकी जरूरत नहीं है। हिन्दुस्तान में आजादी के बाद से ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है। यहां ऐसी कोई पाबंदी नहीं है। यहां कुछ दिन पहले हाई कोर्ट के ऑर्डर पर लाउडस्पीकर की आवाज धीरे कराई गई थी, लेकिन रोक नहीं लगाई गई। सऊदी हुकूमत के फैसले से सारी दुनिया को मायूसियत हुई है। उनसे अनुरोध है की वो अपना फैसला वापिस लें।

आपको बता दें सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्री शेख डॉक्टर अब्दुल लतीफ बिन अब्दुल अजीज अल-अलशेख ने 10-सूत्रीय गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि नमाज के दौरान मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर बैन रहेगा और फोटोग्राफी भी नहीं होगी। मस्जिदों में इफ्तार भी नहीं की जाएगी। इफ्तार के लिए चंदा इकट्ठा करन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

गाइडलाइन के मुताबिक बच्चों को अब अजान के वक्त मस्जिदों में नहीं लाने दिया जाएगा। सरकार ने कहा है कि बच्चों को मस्जिद में लेकर न आएं। बच्चे मस्जिद में लोगों को परेशान करते हैं इससे इबादत में खलल पड़ता है।