• 18/09/2024

भीषण हादसा: मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा हाईवा, 7 की मौत, 11 घायल

भीषण हादसा: मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा हाईवा, 7 की मौत, 11 घायल

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मजदूरों से भरे मालवाहक ऑटो के ऊपर हाईवा पलटने से 7 की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा उस दौरान हुआ जब डंपर ऑटो को ओवरेटेक करने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान ऑटो डंपर में फंस गया। डंपर चालक तकरीबन 100 मीटर तक ऑटो को अपने साथ घसीटते ले गया और फिर उसके ऊपर पलट गया।

घटना सिहोर-कटनी स्टेट हाईवे पर मझगवां रोड पर नुंजा खम्हरिया गांव के पास की है। पुलिस के मुताबिक प्रतापपुर के रहने वाले मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए सिहोरा के सरकारी अस्पताल में भेजा गया।

बताया जा रहा है कि हादसे में घायल 11 में से दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिसकी वजह से उन्हें इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहयता की घोषणा की है। इसके साथ संबल योजना के तहत मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

हादसे में मारे गए लोग

  • शोभाराम पिता छोटू उम्र 35 वर्ष
  • उषा बाई पति कोठारी आदिवासी उम्र 50
  • शिवा कोल पिता राजेश कोल उम्र 18 साल
  • कल्लू बाई पति शोभाराम उम्र 30 साल
  • रानू कोल पति करण उम्र 19 साल
  • करण पिता परदेशी कोल उम्र 20 साल
  • भूरा कोल पिता शोभाराम उम्र तीन साल