• 05/01/2024

बीजेपी विधायक ने पुलिसे कर्मी को मारा थप्पड़, मंच पर मौजूद थे डिप्टी सीएम भी

बीजेपी विधायक ने पुलिसे कर्मी को मारा थप्पड़, मंच पर मौजूद थे डिप्टी सीएम भी

महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। घटना के वक्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी मंच पर मौजूद थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मामला पुणे का है, यहां के एक अस्पताल में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक सुनील कांबले मंच से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने वहां खड़े एक पुलिस कर्मी को थप्पड़ मार दिया।

बताया जा रहा है कि अस्ताल के कार्यक्रम का जो बोर्ड लगा था, उसमें स्थानीय विधायक सुनील कांबले का नाम शामिल नहीं था। इसी वजह से वो नाराज थे।

इस घटना का  वीडियो वायरल होने के बाद सुनील कांबले ने कहा कि जब मैं मंच से नीचे उतर रहा था तो वो बीच में आ गए। मैं ने उन्हें धक्का देकर हटाया था और वहां से निकल गया। कोई बहस होती तो मैं वहां रुकता। मीडिया ने उनसे वायरल वीडियो के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ध्यान से देखिए। उऩ्होंने आगे कहा कि न तो मैं उऩ्हें जानता हूं और न ही वो मुझे।