- 02/10/2023
24 मौत: सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 मौत, 12 नवजात भी शामिल, मचा हड़कंप
महाराष्ट्र के नांदेड़ में सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 12 नवजात सहित 24 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। डीन ने इन मौतों की वजह अस्पताल में दवाई और स्टाफ की कमी बताया है। इतनी बड़ी तादाद में मौत के बाद लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
मामला डॉ शंकरराव चव्हाण शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय का है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ श्यामराव वाकोडे का कहना है कि कई स्टाफ के ट्रांसफर की वजह से यहां काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां दूर दराज से मरीज आते हैं। कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। बजट की भी समस्या है।
जानकारी के मुताबिक हाफकिन प्रशिक्षण अनुसंधान एवं परीक्षण संस्थान से दवाएं खरीदी जाती थी लेकिन खरीदी बंद कर दी गई है। जिसकी वजह से राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की भारी कमी हो गई है। समय पर दवाओं की आपूर्ति नहीं होने के कारण मरीजों की असमय मौतें हो रही है।
अस्पताल में 24 घंटे के भीतर इतनी बड़ी तादाद में मौत को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बारे में जानकारी ली जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “नांदेड़ महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, मगर बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं? भाजपा की नज़र में ग़रीबों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं है।”