• 03/10/2023

Big Breaking: पत्रकारों के घरों पर पुलिस के छापे, मोबाइल लैपटॉप जब्त, उर्मिलेश और अभिसार शर्मा हिरासत में

Big Breaking: पत्रकारों के घरों पर पुलिस के छापे, मोबाइल लैपटॉप जब्त, उर्मिलेश और अभिसार शर्मा हिरासत में

Follow us on Google News

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एक मीडिया संस्थान से जुड़े पत्रकारों के घरों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। जिन पत्रकारों के घरों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है वे सब न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक से जुड़े हुए हैं। यह कार्रवाई 30 दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में 30 से ज्यादा ठिकानों पर की गई। छापे को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जिनके यहां छापेमारी की गई है उनमें उर्मिलेश, अभिसार शर्मा, संजय राजौरा, औनिंद्यो चक्रवर्ती, भाषा सिंह, प्रबीर पुरकायस्थ और सोहेल शर्मा के घरों पर छापेमारी की है। पुलिस ने पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही कुछ को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

छापेमारी को लेकर अभिषार शर्मा ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची है, मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया गया है।”

दिल्ली पुलिस ने इस कार्रवाई को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई UAPA के तहत दर्ज मामले को लेकर की जा रही है।

ये है मामला

आपको बता दें न्यूज क्लिक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है। न्यूज क्लिक पर चीन से धन प्राप्त करने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इसकी जांच कर रही है।

ईडी ने भी मारा था छापा

दो साल पहले ईडी की टीम ने भी न्यूज क्लिक पर छापा मारा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने जानकारी दी थी कि न्यूज क्लिक को विदेशों से 38 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त हुई थी।

बीजेपी सांसद ने लोकसभा में लगाया था आरोप

गौरतलब है कि लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के ऊपर चीन से मदद लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से न्यूज क्लिक का जिक्र करते हुए कहा था कि यह संस्थान चीन से फंडिंग हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा था कि न्यूज क्लिक को विदेशी फंडिंग से 38 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे जिसे कुछ पत्रकारों में बांट दिया गया था।