- 27/09/2022
BJP महिला मोर्चा की भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी, इन मांगों को लेकर निकालेगी ‘महतारी हुंकार रैली’
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज मगंलवार को बीजेपी महिला मोर्चा की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने संबोधित किया. इस दौरान सरोज पांड़े ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साथा. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार पर गई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
राज्यसभा सासंद सरोज पांड़े ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि न्याय मांगने के लिए 3 नवंबर को न्यायधानी बिलासपुर में महतारी हुंकार रैली का आयोजन होगा. जिसमें एक लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी. उन्होंने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादे किए वह पूरे नहीं हुए. बम्लेश्वरी में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में गंगाजल रखकर वादा किया था.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा था शराबबंदी करेंगे, लेकिन नहीं किया. सरोज पांड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां का पैसा कांग्रेस पार्टी को चलाने में उपयोग हो रहा है. सरकार कांग्रेस की एटीएम बन गई है. उन्हों ने ये भी कहा कि वृद्धा पेंशन 1000 हजार देने की बात कही थी लेकिन नहीं दिए. स्व सहायता समूह के कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन कर्ज माफ नहीं हुआ.
बीजेपी नेत्री ने महिला अपराध को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है. नशा पर रोक नहीं लग पा रही है. सरकार की मंशा भी रोक लगाने की नहीं है. पुलिस थाने में महिला सेल खोलने की बात कही थी, लेकिन एक भी थाने में सेल नहीं खुली.