• 23/05/2024

Video: फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 6 की मौत, 48 घायल

Video: फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 6 की मौत, 48 घायल

Follow us on Google News

महाराष्ट्र में डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में एक केमिकल फक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। बॉयलर फटने के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 48 लोग घायल हुए हैं। इस मामले में जिम्मेदारी तय करते हुए सरकार ने 8 लोगों को निलंबित कर दिया है।

हादसा कितना भयानक था कि इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि धमाके की आवाज 2 से 3 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। वहीं आसपास की कई बिल्डिंगों के कांच भी टूट गए। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में धुएं का गुबार निकलते देखा जा सकता है। वहीं हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

डोंबिवली घटना पर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए घटना की  जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, “डोंबिवली एमआईडीसी में अमुदान केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखी गई हैं।”

देखिए वीडियो