• 23/05/2024

झाड़-फूंक करने वाली महिला की गला रेतकर हत्या, घर में भूत प्रेत लगवाने का आरोप

झाड़-फूंक करने वाली महिला की गला रेतकर हत्या, घर में भूत प्रेत लगवाने का आरोप

Follow us on Google News

बलरामपुर में हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि झाड़ फूंक का काम करने वाले बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक से झाड़ फूंक कराने आए हुए शख्स ने ही उसकी हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि घर में भूत प्रेत लगाने का आरोप लगाकर हत्या की गई। मृतक से झाड़ फूंक कराने आए हुए एक शख्स ने हत्या की। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह का मामला है। आरोपी रामदेव टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना के बारे में पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। मृतक महिला के शरीर व सिर पर गम्भीर चोट की निशान भी मिले हैं।