• 24/04/2024

भांजे-भांजी की शादी के जश्न में डूबा था मामा, अचानक हो गई मौत

भांजे-भांजी की शादी के जश्न में डूबा था मामा, अचानक हो गई मौत

शादी के घर में खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब डांस करते करते एक शख्स की मौत हो गई। मामा की अचानक मौत से कोहराम मच गया। मामा शादी के जश्न में डूबे हुए थे और सिर पर मटकी रखकर जमकर नाच रहे थे। नाचते हुए अचानक वह जमीन पर गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामला राजस्थान के नवलगढ़ क्षेत्र के लोछवा की ढाणी का है। मृतक नवलगढ़ की चौखानी गैस एजेंसी पर काम करता था और घर-घर गैस सैलेंडर वितरण करता था। मृतक के भाई इंद्राज ढाका ने बताया कि उसके भांजी-भांजे की शादी थी। शादी में सभी लोग खूब खुश थे।

परिजनों के मुताबिक, कमलेश को डांस करते समय हार्ट अटैक आया था। जिसके कारण वह अचानक नीचे गिर गए और फिर उठ नहीं सके। दोस्तों का कहना है कि मृतक काफी खुशमिजाज शख्स थे। नाचने गाने और हंसी मजाक में भी रुचि थी। घटना के दिन भी कमलेश दिल खोलकर सिर पर पानी की भरी मटकी रखकर डांस कर रहे थे। अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई।