• 10/03/2023

H3N2 इन्फ्लूएंजा से देश में 2 मरीजों की मौत, राज्यों के लिए अलर्ट जारी

H3N2 इन्फ्लूएंजा से देश में 2 मरीजों की मौत, राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Follow us on Google News

तेजी से फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से देश में 2 लोगों की मौत हुई है। इन्फ्लुएंजा से हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है। देश में अब तक H3N2 के 90 केस सामने आ चुके हैं।

कर्नाटक में जिस मरीज की मौत हुई है उसका नाम हीरा गौड़ा उम्र 82 साल है। 1 मार्च को हीरा की मौत हुई थी। जांच के दौरान उसका सैंपल लिया गया था। 6 मार्च को आई रिपोर्ट में वह H3N2 से संक्रमित निकला। बताया जा रहा है कि मरीज डायबिटीज और हाइपरटेंशन का मरीज था।

वहीं हरियाणा में H3N2 से 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। जिसे फेफड़ों का कैंसर था। उसमें H3N2 की पहचान इसी साल जनवरी में हुई थी। हरियाणा के स्वास्थ्य  विभाग के अधिकारी ने बताया कि वो जींद जिले के रहने वाले थे।

देश में H3N2 के बढ़ते मामलों की कन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक ली। ट्वीट कर उऩ्होंने कहा, ”राज्यों को अलर्ट रहने और स्थिति की बारीकी से निगरानी करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है और सभी स्वास्थ्य उपायों के लिए तत्पर है।”

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने पिछले दिनों H3N2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को सावधान रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि यह कोरोना के जैसे ही फैलता है। इससे बचने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें। बुजुर्गों और पहले से ही किसी बीमारी से परेशान लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो सकती है।