- 02/10/2022
गांधी जयंती पर PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा- हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हें विजयघाट पर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को राजघाट पर श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान अन्य कई बड़े नेताओं ने बापू श्रद्धांजलि अर्पित की है.
गांधी जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि. यह गांधी जयंती कहीं अधिक खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है.” पीएम मोदी ने देश के नागरिकों से कहा है कि- ”हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें. मैं आप सभी से गांधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं.”
वहीं पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनका भी स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, ”लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी सादगी और निर्णायकता के लिए पूरे भारत में सराहा जाता है. बहुत ही महत्वपूर्ण और कठिन समय में उनका नेतृत्व हमारे इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. उनकी जयंती पर उन्हें शत शत नमन.”
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ”आज, शास्त्री जी की जयंती पर, मैं दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय में उनकी गैलरी की कुछ झलकियां भी साझा कर रहा हूं, जो उनकी जीवन यात्रा और प्रधानमंत्री के रूप में उपलब्धियों को प्रदर्शित करती है. संग्रहालय अवश्य जाएं…”
बता दें कि इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें लखनऊ में श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी है.
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें मैसूर में श्रद्धांजलि दी. जबकि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता और एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.