- 08/10/2022
‘क्या रिमोट से चलेंगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष’? सवाल पर जानिए क्या था राहुल गांधी का जवाब, RSS और सावरकर पर लगाए ये गंभीर आरोप
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज शनिवार को एक महीना पूरा हो गया है. जिसको लेकर कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के तुरुवेकरे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने सावरकर, RSS और PFI से लेकर कांग्रेस की इंटरनल पॉलिटिक्स पर बात की. उन्होंने कहा कि देश की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है और सरकार इसे मैनेज करने के लिए मीडिया पर कंट्रोल कर रही है.
रिमोट कंट्रोल से नहीं चलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के जो भी नए अध्यक्ष होंगे, उन्हें रिमोट कंट्रोल से चलने वाला कहना अपमान है. सभी सक्षम है और गांधी-नेहरु परिवार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने को लेकर भी निशाना साधा. वहीं कर्नाटक में अगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी की ओर से चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में नियमानुसार चुनाव बाद ही CM तय होगा. कर्नाटक कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार CM की रेस में शामिल हैं.
सावरकर पर राहुल का हमला
भारत के विभाजन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में सावरकर अंग्रेजों के लिए काम करते थे और उसे इसके लिए पैसे मिलते थे. राहुल ने आगे कहा कि RSS ने भी ब्रिटिश राज का समर्थन किया था और आज उनकी नफरत के खिलाफ ही भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है.
PFI के समर्थन पर दिया ये जवाब
BJP द्वारा लगाए जा रहे आरोप कि कांग्रेस PFI का समर्थन कर रही है के सवाल पर राहुल गांधी राहुल गांधी ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाले व्यक्ति कौन हैं और किस समुदाय से आते हैं. नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र-विरोधी कार्य है और हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ेगे जो नफरत फैलाएगा.
RSS और सावरकर पर लगाए ये आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी समझ के मुताबिक RSS अंग्रेजों की मदद करते थे और सावरकर को अंग्रेजों से वजीफा मिल रहा था. ये ऐतिहासिक तथ्य है… स्वतंत्रता संग्राम में कहीं भी भाजपा नहीं दिखेगी. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के नेता थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई की, जिन्होंने जेल में कई साल बिताया. महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी.
कॉर्पोरेट के खिलाफ नहीं- राहुल
राजस्थान में अडानी समूह के इन्वेस्टमेंट करने के सवाल पर भी राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा कि अडानी ने राजस्थान के लिए 60,000 करोड़ की इंवेस्टमेंट का प्रपोजल दिया है. कोई मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं कर सकता. मेरा विरोध एकाधिकार के खिलाफ है. राजस्थान सरकार ने अडानी को खास ट्रीटमेंट नहीं दिया है, राजस्थान सरकार ने अपनी राजनीतिक पॉवर का इस्तेमाल कर अडानी के बिजनेस की मदद नहीं की है. उन्होंने कहा कि अगर पूरा सिस्टम पक्षपात करके सिर्फ 2-3 लोगों की मदद करने लगेगा, तो हिंदुस्तान का नुकसान है. अगर राजस्थान की सरकार ने अडानी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो मैं इसके खिलाफ हूँ, मैं इसके खिलाफ खड़ा हो जाऊंगा. अगर नियमों के मुताबिक दिया है, तो कोई दिक्कत नहीं है.