- 15/05/2022
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश के 19 जिलों में 4 घंटे तक रहेगा अंधड़ का कहर
रायपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक से करवट ले ली है। तेज हवाओं के साथ आई नमी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम में परिवर्तन को लेर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 घंटे तक तेज अंधड़ चलने की चेतावनी दी है। जिन स्थानों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है वहां गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है।
इसे भी पढ़ें : हजारों करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आदर्श को-ऑपरेटिव सोसाइटी के डायरेक्टर गिरफ्तार
प्रदेश के 19 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज अंधड़ चल सकता है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें पेंड्रा, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, जांजगीर, रायगढ़, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर से लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क दुर्घटना में मौत, मंकी गेट विवाद से आए थे सुर्खियों में