• 09/09/2022

अपराध का गढ़ बनती जा रही न्यायधानी, चटनी न देने पर बदमाशों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई

अपराध का गढ़ बनती जा रही न्यायधानी, चटनी न देने पर बदमाशों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई

Follow us on Google News

प्रदेश के न्यायाधानी में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन छोटी-छोटी बातों में मारपीट जैसी वारदातें होती रहती है. न्यायधानी अब अपराध का गढ़ बनता रहा है. इसी बीच एक और मामूली बात को लेकर विवाद का मामला सामने आया है. यहां एक डोसा दुकान चलाने वाले युवक की कुछ कथित बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र के पुराना बस स्टैंड स्थित राजीव प्लाजा गेट के पास का है. यहां सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा निवासी रोहित सारथी डोसा दुकान चलाता है. जहां गुरुवार की सुबह उसके पास दो युवक नाश्ता करने आए. इसी दौरान युवक बार-बार चटनी मांग रहे थे. इस पर रोहित ने उन्हें चटनी देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद युवक भड़क गए और विवाद शुरु हो गया. बदमाशों ने रोहित को इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसने युवकों को चटनी देने से मना कर दिया था.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाशों ने पहले तो उसे जमीन पर पटक दिया था, उसके बाद घसीटते हुए उसे पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि बदमाश बार-बार युवक से चटनी मांग रहे थे. जिसके चलते वह नाराज हुआ और चटनी देने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं बदमाशों ने दोनों युवकों ने झगड़ा करते हुए अपने साथियों को बुला लिया. देखते ही देखते वहां पांच-सात युवक पहुंच गए. युवकों ने रोहित सारथी के साथ धक्कामुक्की करते हुए जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह जमीन में गिर गया. तब युवक उसे घेरकर लात-घूंसे मारने लगे.

वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो को देखकर जांच की गई है. सच्चाई सामने आने पर डोसा सेंटर संचालक को केस दर्ज कराने के लिए बोला गया. लेकिन, उसने मामला दर्ज कराने से मना कर दिया. वहीं रोहित सारथी ने कहा कि मारपीट करने वाले युवक बदमाश हैं. आए दिन उनका यहां आना जाना लगा रहता है. उसे अपनी रोजी-रोटी चलानी है. वह पुलिस के चक्कर में पड़ना नहीं चाहता. वह केस दर्ज कराएगा तो युवक फिर से आकर मारपीट करेंगे, फिर उसे कौन बचाएगा.

इसे भी पढें: बड़ी खबर: राहुल गांधी होंगे कांग्रेस के अध्यक्ष? चुनाव लड़ने को लेकर कह दी ये बड़ी बात…

इसे भी पढें: महारानी एलिजाबेथ के सम्मान में देश में एक दिन का राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा

इसे भी पढें: Diamond League 2022: नीरज चोपड़ा ने फिर लहराया भारत का परचम, डायमंड लीग जीतने वाले बने पहले भारतीय