• 09/09/2022

महारानी एलिजाबेथ के सम्मान में देश में एक दिन का राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा

महारानी एलिजाबेथ के सम्मान में देश में एक दिन का राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा

Follow us on Google News

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय  का 96 वर्ष की आयु में स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में निधन हो गया. उनके निधन से ब्रिटेन में शोक की लहर है. भारत में महारानी के सम्मान में रविवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन पर इसी दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरूवार को निधन हो गया और सरकार ने उनके सम्मान में देश भर में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

गृह मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को देश भर में सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

बता दें कि महारानी के निधन से पूरी दुनिया में शोक है. दुनिया के कई देशों के नेताओं ने भी ट्वीट कर महारानी की मौत की पर शोक जताया है. रानी का अंतिम संस्कार 2 सप्ताह के अंदर लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे (Westminster Abbey) में होने की उम्मीद है. विश्व नेताओं के अंतिम दर्शन में पहुंचने की उम्मीद भी है.

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

इसे भी पढ़ें: OMG: इस गांव में जहरीली चीटियों ने बोला हमला, घर छोड़ने को मजबूर हुए ग्रामीण