• 30/06/2022

मिशन 2023 : भूपेश के सामने रमन के सौम्य चेहरे की नहीं ‘आक्रामकता की दरकार’, बीजेपी में उठी नेतृत्व परिवर्तन की मांग

मिशन 2023 : भूपेश के सामने रमन के सौम्य चेहरे की नहीं ‘आक्रामकता की दरकार’, बीजेपी में उठी नेतृत्व परिवर्तन की मांग

Follow us on Google News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सवा साल का समय बाकी है। 15 साल तक प्रदेश में राज करने वाली पार्टी को मिशन 2023 के लिए अब डॉ रमन सिंह के शांत और सौम्य चेहरे की नहीं बल्कि आक्रामक चेहरे की तलाश है। बीजेपी के भीतर प्रदेश में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठने लगी है। ये मांग उठाई है वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने। नंद कुमार साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को एक आक्रामक चेहरे की आवश्यकता है। एक ऐसे चेहरे की जो सुदूर इलाकों में मजबूत पार्टी के रुप में बीजेपी को खड़ा कर सके। इस पर अंतिम निर्णय लेने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें : कमाल की है ये बाइक, 7 रुपये में चलेगी 100 किलोमीटर, कीमत भी है कम

साय गुरुवार को मीडिया से पार्टी के विषय में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस विषय पर दूसरे नेताओं से भी चर्चा होती है। आगे भी पार्टी के नेताओं से इस पर चर्चा होगी। मुख्य बिंदु है आने वाले चुनाव में पार्टी को कैसे विजय दिलाई जाए। पार्टी के भीतर परिवर्तन की मांग उठ रही है।

इसे भी पढ़ें : ट्विटर को केन्द्र सरकार की अंतिम चेतावनी, 4 जुलाई तक माननी होगी शर्त, वरना होगी कार्रवाई

नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर नंद कुमार साय के साथ और कितने नेता खुलकर सामने आते हैं ये देखने वाली बात होगी। लेकिन पार्टी की अंदरुनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने जरुर आ गई है। फिलहा चुनाव के लिए सवा साल का समय बाकी है। ऐसे में मिशन 2023 पार्टी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के सीएम, शाम साढ़े 7 बजे होगा शपथ ग्रहण

इसे भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 10 लाख रुपये तक की छूट, ये है नई EV पॉलिसी