- 09/06/2024
मैं शपथ लेता हूं… मोदी लगातार तीसरी बार बने भारत के प्रधानमंत्री, पंडित नेहरू के बाद बने दूसरे राजनेता
नरेंद्र मोदी आज रविवार 9 जून को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उऩ्हें पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के गवाह कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी बने। इसके साथ ही देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के बाद मोदी दूसरे राजनेता बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
कौन-कौन विदेशी मेहमान हुए शामिल
मोदी 3.0 शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हुए।