• 19/02/2023

CG में तैनात CRPF के 2 दर्जन से ज्यादा जवान फूड प्वायजनिंग के शिकार, अस्पताल में इलाज जारी

CG में तैनात CRPF के 2 दर्जन से ज्यादा जवान फूड प्वायजनिंग के शिकार, अस्पताल में इलाज जारी

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में तैनात दो दर्जन से ज्यादा जवान फूड प्वायजनिंग के शिकार हो गए हैं। इलाज के लिए सभी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें कि तकरीबन 20 जवानों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं 5 जवानों का इलाज अभी भी जारी है।

सभी जवान सीआरपीएफ के 230 बटालियन के हैं। दंतेवाड़ा के बचेली से 7-8 किलोमीटर आगे जंगल के बीच बने नरेली कैम्प में जवानों के लिए खाने में छोले भटूरे बनाया गया था। छोले भटूरे खाने के बाद जवानों की तबियत बिगड़ने लगी। एक-एक करके कई जवानों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी।

शुरुआत में जवानों का कैम्प के ही अस्पताल में इलाज किया गया। लेकिन जब जवानों की संख्या बढ़ने लगी तो सभी को इलाज के लिए बचेली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अभी भी 5 जवानों का इलाज जारी है।