- 12/10/2023
‘दृश्यम’ की तरह उलझी पुलिस, लाश की तलाश में खेत की खुदाई, 3 साल पहले मारकर दफनाया था
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में फिल्म दृश्यम की तर्ज पर ही हत्या का एक मामला सामने आया है। 3 साल पहले दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक साथी की हत्या कर दी औऱ शव को खेत में दफना दिया। अब शव को खोजने के लिए फसल लगे खेत में शव को ढूंढने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।
मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार का है। यहां 19 साल का युवक विकास कुमार कैवर्त्य साल 2020 में धनतेरस के दिन से अचानक लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस की तफ्तीश अपने ही ढंग से चलती रही और 3 साल बीत गए। युवक का कुछ भी पता नहीं चला।
अचानक पुलिस को मुखबीर से युवक की हत्या होने की खबर मिली। जिसके बाद पुलिस ने धूल हटाकर फाइल को खोला। पुलिस जांच के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि धनतेरस के दिन सभी दोस्त बैठे थे, इसी दौरान मामूली सी बात पर उनका विकास से विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खेत में दफना दिया।
मामले में पुलिस ने एसडीएम से अनुमति लेकर फसल लगे खेत में शव की तलाश शुरु कर दी है। अधिकारियों की मौजूदगी में खेत की खुदाई शुरु की गई है। अब चूंकि हत्या को 3 साल बीत चुके हैं और आरोपी भी सही जगह नहीं बता पा रहे हैं। ऐसे में शव को बरामद कर पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।