- 12/03/2024
नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर, मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा


हरियाणा: कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. मीटिंग के बाद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फूल देकर उन्हें बधाई दी. नायब सैनी शाम 5 बजे मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. वहीं
विधायक दल की मीटिंग से पूर्व गृहमंत्री अनिल विज नाराज हो कर निकल गए. उन्हें नायब सैनी के नाम पर एतराज था. विज छह बार के विधायक हैं, लेकिन उन्हें सीएम नहीं बनाया गया.
मंगलवार को ही मनोहर लाल ने BJP और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूटने के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके बाद विधायक दल की बैठक बुलाई. JJP ने भी दिल्ली में अपने विधायकों की बैठक बुलाई.
हरियाणा में जजपा से गठबंधन टूटा लेकिन बहुमत भाजपा के ही पास है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें से भाजपा के पास खुद के 41 MLA हैं. 6 निर्दलीय और एक हलोपा विधायक का भी उसे समर्थन हासिल है, यानी भाजपा के पास 48 विधायक हैं. बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए.
कौन हैं नायब सैनी
- हरियाणा में OBC का चेहरा हैं नायब सैनी
- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से सासंद हैं
- 1996 से 2000 तक रहे प्रदेश महामंत्री
- 2002 में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री बने थे
- 2012 में बीजेपी अंबाला से जिलाध्यक्ष बने
- 2014 में नारायण गढ़ विधानसभा से बने विधायक
- 2016 में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री रहे
- 2019 में कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए थे
- मनोहर लाल खट्टर का विश्वासपात्र माना जाता है