• 12/03/2024

चर्चित शादी: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन ने लिए 7 फेरे, तिहाड़ जेल से निकली थी बारात, NIA सहित 4 राज्यों की पुलिस की थी पैनी नजर

चर्चित शादी: गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन ने लिए 7 फेरे, तिहाड़ जेल से निकली थी बारात, NIA सहित 4 राज्यों की पुलिस की थी पैनी नजर

Follow us on Google News

कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज एक दूजे के परिणय सूत्र में आज बंध गए। दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष गार्डन में दोनों ने सात फेरे लिए। काला जठेड़ी की बारात तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली के तिहाड़ जेल से बाहर निकली। उधर लेडी डॉन अनुराधा खुद ही स्कॉर्पियो ड्राइव करते हुए सोनीपत से दिल्ली पहुंची। एक गैंगस्टर की लेडी डॉन के साथ यह शादी देश की सबसे चर्चित शादियों में से एक हैं।

हाईकोर्ट के आदेश के तहत काला जठेड़ी को शादी के लिए सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक पैरोल मिली है। गैंगस्टर भारी सुरक्षा के साथ तिहाड़ जेल से सीधे बैंक्वट हॉल पहुंचा। यहां उसने अपने कपड़े बदले। वह कुर्ता पायजामा पहना हुआ था और सिर पर लाल पगड़ी थी। वहीं लेडी डॉन भी दुल्हन के सुर्ख लाल रंग का लिबाज पहने हुए थी। कुछ देर वह अनुराधा के साथ बैठा फिर दोनों मंडप में पहुंचे। जहां गैंगस्टर ने लेडी डॉन के मांग पर सिंदूर लगाया।

इसे भी पढ़ें: CG Coal Scam Breaking: विधायक देवेन्द्र यादव की अग्रिम जमानत होईकोर्ट से खारिज, कोल स्कैम में ED ने बनाया है आरोपी 

इस चर्चित शादी समारोह में सुरक्षा के लिहाज से अत्याधुनिक हथियारों से लैश कमांडोज को तैनात किया गया था। बैक्वेट हॉल के आसपास की छतों पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं। ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी रखी जा रही है। सभी पुलिस कर्मियों ने बॉडी कैमरा भी पहना हुआ है। शादी में सामिल होने वाले मेहमानों के लिए पुलिस ने खास आई कार्ड इश्यू किए थे। दो-दो मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे। इससे गुजरने के बाद ही कोई अंदर जा सकता था। किसी भी मेहमान को अंदर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। इस चर्चित शादी के लिए 200 से ज्यादा जवाना आधुनिक हथियारों से लैश होकर तैनात थे।

इसे भी पढ़ें: प्रेमी को फोन कर बुलाया, फिर चाकू से उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ अंधे कत्ल का खुलासा…

5 शूटर गिरफ्तार

गैंगवार की आंशका के मद्देनजर 4 राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां इस शादी पर निगाह बना कर रखी थी। शादी से ठीक 2 दिन पहले 10 मार्च को दिल्ली पुलिस ने जठेड़ी गैंग के पांच शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया था।

कल गृह प्रवेश होगा

अब 4 बजे से पहले काला जठेड़ी को वापस तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा। अगले दिन 13 मार्च को गृह प्रवेश की रस्म के लिए उसे हरियाणा  के सोनीपत स्थित जठेड़ी गांव ले जाया जाएगा।