- 02/09/2022
आज नौसेना को मिलेगा INS विक्रांत, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
कोच्चि में आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी स्वदेशी एयरक्रॉफ्ट कैरियर INS विक्रांत का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद यह युद्धपोत नौसेना में शामिल हो जाएगा.
इस पोत को घरेलू स्तर पर डिजाइन किया गया है. इसका निर्माण आधुनिक स्वचालित विशेषताओं से लैस है. यह भारत के सामुद्रीक इतिहास में अबतक का सबसे विशाल निर्मित पोत है.
बता दें कि इसके पहले पोत विक्रांत ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके नाम पर इस नए पोत का नाम रखा गया है. स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत में सहायक विद्युत अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर विजय शेवरान ने बताया कि पोत को नौसेना की सेवा में शामिल किए जाने के बाद इस पर विमानों को उतारने का परीक्षण किया जाएगा.
गौरतलब है कि पीएम मोदी 1-2 सितंबर को केरल और कर्नाटक के दौरे पर हैं. इसी क्रम में आज शुक्रवार को पीएम मोदी सुबह वह पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को देश को समर्पित करेंगें. दोपहर डेढ बजे मंगलौर में करीब 3 हजार 800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
इसे भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में नजर आएगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, रायपुर में खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल
इसे भी पढ़ें: इंटरनेट की काली दुनिया: इस राज्य में चल रहा ‘डार्क वेब’ पर ड्रग्स का अवैध कारोबार, ANTF लेगी एक्शन
इसे भी पढ़ें: करण जौहर ने शेयर किया ‘ब्रह्मास्त्र’ से बिग बी का लुक, इस रोल में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
इसे भी पढ़ें: नशामुक्ति अभियान में भूपेश के मंत्री का ज्ञान, दारू के ‘D’ का समझाया कांसेप्ट