• 03/09/2022

ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- INS विक्रांत PM को चीन के बारे में बोलने का साहस देगा

ओवैसी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- INS विक्रांत PM को चीन के बारे में बोलने का साहस देगा

Follow us on Google News

AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने INS विक्रांत के लॉन्च के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी सरकार जमकर हमला बोला है. ओवैसी ने उनपर कई आरोप लगाते हुए उनसे कुछ जवाब मांगे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जब INS विक्रांत लॉन्च किया गया, तब हमें यह भी सोचना होगा कि हमें तीसरे विमान वाहक की भी जरूरत है, लेकिन वह (PM मोदी) अनुमति नहीं दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि प्रधानमंत्री ने देश कि अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है और उनके पास पैसा नहीं है.

ओवैसी ने कहा कि हमें 200 जहाजों की जरूरत है लेकिन उपलब्ध केवल 130 ही है. उन्होंने ने कहा कि मुझे यह भी उम्मीद है कि यह INS विक्रांत पीएम मोदी को चीन के बारे में बोलने की साहस देगा. जिसने हमारे क्षेत्र के 10 गावों पर कब्जा कर लिया है.

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘उन्होंने INS विक्रांत के लिए इंडियन नेवी को बधाई दी है. INS विक्रांत स्वदेशी विमान वाहक पोत है जिसका कमीशन आज प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से किया. उन्होंने कहा कि इसे 2013 में लॉन्च किया गया था. हमें ये भी सोचना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरे विमानवाहक की इजाजत क्यों नहीं दे रही है?’

गौरतलब है कि, आज यानी शुक्रवार को पीएम मोदी ने स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का जलावतरण किया. बता दें यह युद्धपोत कई अत्याधुनिक क्षमताओं से लैस है.

इसे भी पढ़ें: MP में सीरियल किलर खौफ: इस शहर में चौकीदारों को बना रहा निशाना, अबतक की इतनी हत्याएं

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने RSS को लेकर कह दी ये बड़ी बात, मच गया सियासी हंगामा

इसे भी पढ़ें: पढ़ाने का गजब तरीका: नाच-गाकर अनोखे अंदाज पढ़ाते हैं ये टीचर, VIDEO देखकर आप भी हो जाएंगे खुश