• 02/09/2022

यहां बना दिया गया गणेश जी का आधार कार्ड, पता और DOB जानकर हैरान रह जाएंगे आप

यहां बना दिया गया गणेश जी का आधार कार्ड, पता और DOB जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Follow us on Google News

जमशेदपुर: देशभर में बड़े धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर तरह-तरह की गणेश प्रतिमाएं बनाई गईं हैं. वहीं झारखण्ड के जमशेदपुर में आधार कार्ड के आकार का गणेश पंडाल बनाया गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि आधार कार्ड में एक कट आउट बना है, जिसके अंदर देवता की मूर्ति रखी गई है. वहीं दूसरी तरफ किनारे पर एक बार कोड भी दिया गया है. जिसे स्कैन भी किया जा सकता है.

बता दें कि बारकोड स्कैन करने पर गणेश जी की छवियों के लिए एक गूगल लिंक खुल जाता है.

वहीं आधार कार्ड पर बकायदा गणेश जी का एड्रेस भी लिखा है. नाम श्री गणेश और पता कैलाश पिनकोड- 000001 और जन्म का वर्ष 01/01/600CE लिखा है.

इसे भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में नजर आएगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, रायपुर में खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल

इसे भी पढ़ें: इंटरनेट की काली दुनिया: इस राज्य में चल रहा ‘डार्क वेब’ पर ड्रग्स का अवैध कारोबार, ANTF लेगी एक्शन

इसे भी पढ़ें: करण जौहर ने शेयर किया ‘ब्रह्मास्त्र’ से बिग बी का लुक, इस रोल में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

इसे भी पढ़ें: नशामुक्ति अभियान में भूपेश के मंत्री का ज्ञान, दारू के ‘D’ का समझाया कांसेप्ट