• 06/09/2022

विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने में लगे नीतीश कुमार, आज अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात

विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने में लगे नीतीश कुमार, आज अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात

Follow us on Google News

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं. यहां आज मंगलवार को नीतीश आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. बिहार में सियासी उठापटक के बाद सीएम नीतीश का विपक्षी नेताओं के  साथ मुलाकात का दौर लगातार जारी है.

नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा मिशन 2024 के लिए है. वे विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. यहां वे केजरीवाल और लेफ्ट के नेताओं संग मुलाकात कर भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे. सोमवार को नीतीश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की.

बता दें कि नीतीश कुमार एनडीए से बीते दिनों नाता तोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जिसके बाद से वे लगातार विपक्षी नेताओं को लामबंद करने में लगे हुए हैं. दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है.

नीतीश कुमार ने कहा कि वह विपक्षी नेताओं से मिलने आये हैं और यदि विपक्ष एकजुट हो जाता है तो एक अच्छा माहौल बनेगा. उन्होंने कहा कि वह विपक्ष को एक सूत्र में बांधना चाहते हैं और उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है.

इसे भी पढ़ें: पत्नी ने इस काम से किया इनकार तो पति ने किया ऐसा काम, कारनामा जानकर कांप उठेगी रूह