- 29/08/2024
यौन उत्पीड़न मामले में BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह को नहीं मिली कोई राहत, कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा झटका दिया। कोर्ट ने यौन शोषण के मामले में राहत देने से साफ इनकार कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी। बता दें की बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ महिला पहलवानों की यौन उत्पीड़न मामले में दर्ज FIR और ट्रायल कोर्ट के आरोप निरस्त करने के लिए एक याचिका दायर की थी। जिस पर हाई कोर्ट ने राहत देने से साफ इनकार कर दिया।
दिल्ली हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह को कोई राहत नहीं दी है। उन पर यौन उत्पीड़न और पांच महिला पहलवानों का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। जस्टिस नीना बंसल कृष्ण की बेंच ने कहा कि ट्रायल शुरू होने के बाद केस खत्म करना चाहते हैं जब ट्रायल शुरू हो चुका है तब आप आरोप तय करने के आदेश को चुनौती नहीं दे सकते।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छह महिला पहलवानों के द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न मामले में चार्टशीट दाखिल की थी।