• 04/09/2024

अब रेल सफर हुआ और भी आसान, टिकट बुकिंग का आया नया तरीका… पेमेंट पर भी नहीं होगी झंझट

अब रेल सफर हुआ और भी आसान, टिकट बुकिंग का आया नया तरीका… पेमेंट पर भी नहीं होगी झंझट

Follow us on Google News

अगर रेल टिकट करने में आपको भी परेशानी आती है, तो यह महत्वपूर्ण खबर आपके लिए है , क्योंकि अब आप एक कॉल पर रेल टिकट बुक कर सकते हैं। सिर्फ एक आवाज से पेमेंट हो जाएगी IRCTC रेल यात्रियों के लिए नई सुविधा लेकर आया है।

दरअसल, हाल ही में IRCTC और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में कन्वरसेशनल वॉइस पेमेंट सर्विस लॉन्च की है। इस सिस्टम से न केवल भाषा संबंधित परेशानी दूर करने में मदद मिलेगी, बल्कि ट्रांजैक्शन भी पहले की तुलना में तेज और ज्यादा सुलभ हो जाएगा। यह सिस्टम अलग-अलग भाषाओं में इनपुट को सपोर्ट करता है।

खास बात यह है कि सारा काम भारतीय रेलवे के लिए वर्चुअल अस्सिटेंट की मदद यानी AsKdisha की मदद से पूरा किया जाएगा। नए सर्विस का इस्तेमाल करके ग्राहक न सिर्फ बोलकर टिकट बुक कर सकेंगे, बल्कि पेमेंट भी बोलकर कर सकेंगे।