- 19/12/2022
मदरसों में पढ़ाया जा रहा आपत्तिजनक कंटेंट! सरकार ने दिए जांच के आदेश, कांग्रेस बोली- सरस्वती शिशु मंदिर की भी करें जांच
मध्य प्रदेश में मदरसों को लेकर फिर एक नया विवाद खड़ हो गया है। सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मदरसों में पढ़ाए जा रहे कोर्सों की जांच के आदेश दे दिए हैं। अब इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। मदरसों के कोर्स की जांच पर कांग्रेस ने भी शिशु मंदिर की भी जांच किए जाने की मांग उठा दी है।
गृह मंत्री के आदेश को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मोहम्मद आरिफ ने भी बदले में सरस्वती शिशु मंदिर की भी जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में भी क्या पढ़ाई होती है इसका पता चलना चाहिए।
इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि प्रदेश के कुछ मदरसों में बच्चों को आपत्तिजनक कंटेंट पढ़ाने का विषय ध्यान में लाया गया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हम मदरसों के पठन सामग्री उसे हम कलेक्टर महोदय से कहेंगे कि वे संबंधित शिक्षा विभाग से इसकी स्क्रूटनी करवा लें।
प्रदेश के कुछ मदरसों में बच्चों को आपत्तिजनक कंटेट पढ़ाने से संबंधित विषय संज्ञान में आया है।
अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मदरसों के पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवाने पर विचार किया जा रहा है। pic.twitter.com/RMbijUwQSG
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 18, 2022
इसे भी पढ़ें : एलन मस्क ट्विटर के CEO पद से देंगे इस्तीफा! ट्वीट कर लोगों से पूछी राय, जानिए लोगों ने क्या कहा?