• 18/11/2022

सावरकर पर सियासत: राहुल गांधी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने जताई नाराजगी, कांग्रेस को सेल्युलर जेल जाकर इतिहास पढ़ने की दी नसीहत

सावरकर पर सियासत: राहुल गांधी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने जताई नाराजगी, कांग्रेस को सेल्युलर जेल जाकर इतिहास पढ़ने की दी नसीहत

Follow us on Google News

वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पलटवार किया है. नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को पहले इतिहास को पढ़े. पहले सेल्युलर जेल जाकर इतिहास पढ़े तब फिर टीका-टिप्पणी करें.

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और आजादी की लड़ाई में वीर सावरकर का क्या योगदान था, पहले राहुल गांधी अंडमान निकोबार जाए और सेल्युलर जेल देखकर आए. उन्होंने कहा कि अच्छा होता अंडमान निकोबार जाकर भारत जोड़ो यात्रा निकाले.

इसे भी पढ़ें : कॉलेज में फिर MMS कांड: चपरासी ने टॉयटेल में छिपाकर रखा था मोबाइल; महिला प्रोफेसर की बनाई अश्लील वीडियो, मचा हड़कंप 

बता दें कि गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने विनायक सावरकर के माफीनामे की एक कॉपी दिखाते हुए फिर से उन पर निशाना साधा था. उन्हों ने दावा किया कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी. उन्होंने अंग्रेजों को खत लिखकर कहा था कि सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं.

इसे भी पढ़ें : Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा पारा, CG समेत इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

राहुल ने ये भी कहा कि जब सावरकर जी ने माफीनामे पर हस्ताक्षर किए तो उसका कारण डर था. अगर वह डरते नहीं तो वह कभी हस्ताक्षर नहीं करते. इससे उन्होंने महात्मा गांधी और उस वक्त के नेताओं के साथ धोखा किया था.

इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव का उप प्रभारी NSUI महासचिव ने छात्रा के साथ किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार