• 20/06/2023

छत्तीसगढ़ के इन 12 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट

छत्तीसगढ़ के इन 12 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट

Follow us on Google News

मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर जारी किया प्रदेश के 12 जिलो में अलर्ट। आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के 12 जिलों में राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाएं जिसके कारण लू चलने की संभावना बनी हुई है। मानसून में देरी की वजह से दिन में गर्मी बढऩे के साथ ही रात्री में भी गर्म हवाएं चल रही है।

20 जून को जारी रिपोर्ट में प्रदेश में 24 घंटे के अंदर रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़ जिले के कुछ स्थानों पर लू चलने के साथ रात्री भी अधिक गर्म रहने की संभावना है। वहीं जिले के कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है।

प्रदेश में गर्मी को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। वहीं प्रदेश के रायपुर, जांजगीर, बालौदाबाजार, महासमुंद और रायगढ़ जिले के कुछ स्थानों में लू चलने की संभावना बताई जा रही है। गर्मी को लेकर अभी लोगों को 2 से 4 दिन के बाद ही राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।