• 10/07/2022

राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों को मिले करोड़ों रुपये कैश, वीडियो वायरल

राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों को मिले करोड़ों रुपये कैश, वीडियो वायरल

Follow us on Google News

कोलंबो। सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे श्रीलंका में सरकारी विरोधी प्रदर्शनों के बीच शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था। प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से पहले ही राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भाग गए थे। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन से करोड़ों रुपये बरामद किये। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। जिसमें लोग नोट गिनते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति के आवास से करोड़ों रुपये बरामद होने से सवाल उठ रहे कि क्या ये पैसे भ्रष्टाचार के हैं ?

डेली मिरर के मुताबिक राष्ट्रपति भवन से मिले इन करोड़ों रुपयों को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया है। जांच एजेंसियों के अधिकारियों ने कहा है कि जांच के बाद ही वे इसके बारे में कुछ कह पाएंगे।

राष्ट्रपति भवन में घुसी भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया। किचन से लेकर बेडरुम और बाथरुम तक पर भीड़ ने कब्जा कर लिया। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसमें लोगो स्विमिंग पूल में नहाते दिख रहे हैं। कुछ सोफे और बिस्तर पर आराम कर रहे हैं तो कोई लग्जरी बाथरुम में नहा रहा है।

आपको बता दें श्रीलंका पिछले कुछ महीनों से गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, जो कि साल 1948 में स्वतंत्रता मिलने के बाद से अब तक के सबसे खराब आर्थिक हालात हैं। देश में विदेशी मुद्रा की कमी है, जिससे ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं का आयात नहीं हो पा रहा है। देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जनता की बुनियादी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं और लोगों की जरूरतें पूरी कर पाने में वर्तमान सरकार असफल हो गई है।

शनिवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इस्तीफा दे दिया है। गुस्साई भीड़ ने उनके निजी आवास को आग लगा दिया।

इसे भी पढ़ें : 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेगा अडानी ग्रुप, बताया क्या है पूरा प्लान