• 14/07/2024

अमीर बनाने के सपने दिखाकर करोड़ों रुपए ठगे, पुलिस की गिरफ्त में पूरा ठग गैंग

अमीर बनाने के सपने दिखाकर करोड़ों रुपए ठगे, पुलिस की गिरफ्त में पूरा ठग गैंग

Follow us on Google News

कोटा पुलिस ने करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी कर रहे थे। यह एक्शन कुन्हाड़ी थाना इलाके में हुआ है, जिसमें आरोपी लोगों को शेयर मार्केट में तत्काल लाभ दिलाने का झांसा देकर पैसे की ठगी करते थे।

 

पूछताछ में पता चला कि वो मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते हैं। लोगों को अमीर बनने और पैसा दिलाने का झांसा देकर पैसे कमाने की बात कबूली ।उन्होंने बताया कि अकाउंट होल्डर को जो लाभ होता है, उसमें आधा-आधा कर लेते हैं। बाद में पार्टी को नुकसान होने पर भरपाई करने का झांसा देकर पैसा लगाने को उकसाते हैं।अधिक नुकसान होने पर टेलिग्राम व इंस्टाग्राम बंद कर लेते हैं।

 

नए ग्राहकों को फंसाने और अधिक मुनाफा कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर भी विज्ञापन देते हैं। कई बार शिकायत होने पर खाते फ्रीज या सिम बंद हो जाते हैं।लोगों से पैसा लेकर इस कार्य को करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इसके अलावा सोशल मीडिया अकाउंट, यूट्यूब चैनल पर फर्जी सब्सक्राइबर व फॉलोअर बढ़ाने का काम भी करते हैं।ये सभी धोखाधड़ी करके मोबाइल के माध्यम से पैसा कमाने का काम बीते 1 साल से कर रहे हैं।