- 05/04/2023
जादू-टोना, तंत्र-मंत्र नहीं; बल्कि इस वजह से मां बनी कातिल, 6 माह के अपने जिगर के टुकड़े को उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक 6 माह के बच्चे के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। किसी ने भी ये सोचा नहीं था कि जिस मां ने 9 महीने कोख में रखने के बाद बच्चे को जन्म दिया वही उस मासूम की कातिल निकलेगी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद अपने जिगर के टुकड़े को कत्ल करने की पूरी वजह बताई।
घटना 31 मार्च की है, ग्राम नगपुरा की रहने वाली मालती यादव ने पुलिस में अपने 6 माह के बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में मालती ने बताया कि रात में वह अपने बच्चे के साथ सोई थी। आधी रात के बाद जब उसकी नींद खुली तो बच्चा बिस्तर पर नहीं था। मामले में पुलिस ने अपराध कायम कर बच्चे की तलाश शुरु कर दी।
Also Read: कर्मचारियों के DA पर वित्त मंत्रालय की लगी मुहर, अब इतने महीने का एरियर भी मिलेगा
इधर अगले दिन बच्चे का शव गांव के डबरी तालाब से बरामद हुआ। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उधर पुलिस ने जब आसपास के इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें एक कत्थे रंग की साड़ी पहने एक औरत बच्चे को गोद में ले जाते नजर आई। सीसीटीवी फुटेज को जब गांव वालों से और परिवार वालों को दिखाया गया तो सब ने संदेह बच्चे की मां पर ही जताया।
जिसके बाद पुलिस ने मालती यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मालती ने बताया, ” मेरा पति मुझे मायका छोड़ने के पश्चात लेने के लिए नहीं आया एवं खर्चे के लिये पैसा भी नहीं देता था। मुझे अपने बच्चे की चिंता होने लगती थी कि वह बड़ा होकर क्या करेगा? मैं मानसिकरूप से परेशान हो गई थी और चिड़चिड़ाहट में आकर अपने लड़के को हत्या करने की नीयत से गाँव के डबरी तालाब में ले जाकर फेंक दी। जिससे तालाब में डूबने से बच्चे की मृत्यु हो गई, फिर घर वापस आकर मैं अपनी माँ को जगाकर बोली कि मेरा बच्चा बिस्तर पर नहीं है कोई उसे उठाकर ले गया है।”
Also Read: Vacancy: 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए IGNOU में निकली बंपर भर्ती, 63,200 रुपये है सैलरी