- 16/04/2024
छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर, BSF ने 29 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद


छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटे बेठिया के माड़ इलाके में बड़ा एनकाउंटर हुआ है। इसमें 29 नक्सलियों को मार गिराया गया है। अब तक सभी के शव बरामद किए जा चुके हैं। पिछले कई घंटे से फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ में बीएसएफ इंस्पेक्टर सहित तीन जवान घायल हुए हैं। इनमें 2 डीआरजी के हैं। घायल जवानों को लाने के लिए चौपर भेजा गया था। सभी घायल जवानों को रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के मूवमेंट की खबर मिलने के बाद BSF और डीआरजी के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया। फोर्स के पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरु की।
दोनों तरफ से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में फोर्स ने 29 नक्सलियों को मार गिराए जाने का दावा किया है। जवानों ने मौके से 18 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है। वहीं इलाके की सर्चिंग जारी है।
5 AK-47 रायफल बरामद
बताया जा रहा है मौके से 5 AK-47 रायफल भी बरामद हुई है और 20 से ज्यादा नक्सली घायल हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ये मुठभेड़ हुई है। कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके लिए नामांकन फॉर्म भी भरे जा चुके हैं। कांकेर में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं सात दिन पहले 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में वोटिंग होनी है। इसके लिए मतदान दल भी रवाना हो चुके हैं।