- 31/03/2023
Video: विधायक को Porn पसंद है! विधानसभा में गंदी फिल्म देखते बीजेपी MLA का वीडियो वायरल, एक्टर ने कहा- ब्लूजेपी शेम
त्रिपुरा से बीजेपी विधायक का गुरुवार को पोर्न वीडियो देखते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बीजेपी विधायक यह वीडियो उस दौरान देख रहे थे जब विधानसभा सदन की कार्यवाही चल रही थी। विधायक जादब लाल नाथ पोर्न देखने में इस कदर व्यस्त थे कि पीछे से किसी ने उनका ये वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद बीजेपी विधायक विपक्ष के साथ ही सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर हैं। एक्टर प्रकाश राज ने भी इस पर रिएक्शन दिया है।
एक्टर प्रकाश राज ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला, उन्होंने बीजेपी को ब्लूजेपी कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ब्लू जेपी। शेम।”
Also Read: 35 की मौत: इंदौर हादसे में मरने वालों की संख्या 35 पहुंची, अभी भी कई लापता
बताया जा रहा है कि गुरुवार को त्रिपुरा बजट सत्र का आखरी दिन था और विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी। उसी दौरान का यह पूरा वाक्या बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक वीडियो को स्क्रॉल कर रहे हैं और एक वीडियो को ध्यान से देख रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड से स्पीकर के साथ ही अन्य विधायकों की भी आवाजें आ रही है। जिस दौरान विधायक पोर्न देखने में मशगूल थे उसी दौरान पीछे से किसी ने उनका यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया।
सोशल मीडिया में मचे हंगामे और विपक्ष के हमले के बाद त्रिपुरा बीजेपी विधायक को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। अब इस मामले में विधायक जादब का बयान आया है, उन्होंंने इसे साजिश बताया है। जादब साल 2018 में बीजेपी ज्वाइन करने के साथ ही पार्टी की टिकट से त्रिपुरा की बागबासा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। दूसरी बार भी इस साल 2023 में हुए चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज कर की।ेे
पहले भी पोर्न बीजेपी विधायक पोर्न देखते पकड़े गए
यह पहली बार नहीं है जब कोई बीजेपी विधायक इस तरह से पोर्न वीडियो देखते पकड़ा गया है। इससे पहले साल 2012 में कर्नाटक में BJP के 3 मंत्री सीसी पाटिल, लक्ष्णण सावदी और कृष्णा पालेमर भी विधानसभा के भीतर कथित तौर पर पोर्न देखते पकड़े गए थे।