• 30/04/2022

देश में गहरा सकता है बिजली संकट, कोयले से लदी मालगाड़ी पलटी

देश में गहरा सकता है बिजली संकट, कोयले से लदी मालगाड़ी पलटी

Follow us on Google News

नई दिल्ली। देश में कोयले की चल रही किल्लत के बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश के इटावा में कोयले से लदी मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई और 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

कानपुर से नई दिल्ली जा रही कोयला लदी मालगाड़ी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर एसएनभरथना के पास पटरी से उतर गई। वैगन में रखा कोयला पटरियों में बिखर गया और कई पटरियां टूट गई, जिसकी वजह से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।

हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना राहत ट्रेन को दिल्ली, आगरा और झांसी से रवाना किया गया। रेलवे के मुताबिक रेलकर्मी युद्धस्तर से पटरियों को ठीक करने के काम में लगे हुए हैं और शाम तक पटरियों को ठीक कर दिया जाएगा।

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग सबसे व्यस्ततम मार्गों में से एक है। इस रूट से सैकड़ों ट्रेनें हर दिन गुजरती हैं। हादसे के बाद इस रूट पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

आपको बता दें देश में बिजली की खपत बढ़ने और कोयले की कमी को देखते हुए रेलवे ने पहले ही अगले एक महीने तक 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कोयले की आपूर्ति के लिए रेलवे ने कोयला से लदी मालगाड़ियों की औसत संख्या भी बढ़ा दी है। इस हादसे के बाद देश में बिजली संकट और भी गहरा सकता है।