• 22/09/2024

5 साल की बच्ची को थप्पड़ जड़ने पर भड़के कलेक्टर, प्राचार्य और BEO सस्पेंड, कहां बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं

5 साल की बच्ची को थप्पड़ जड़ने पर भड़के कलेक्टर, प्राचार्य और BEO सस्पेंड, कहां बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से स्कूल में 5 साल की बच्ची की पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल मामला बिलासपुर स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का है। बताया जाता है कि क्लास रूम में बच्ची के रोने पर बड़ी बहन के सामने ही प्रिंसिपल ने 5 साल की बच्ची को फटकार लगाते हुए जमकर थप्पड़ जड़ दिया।

बच्ची घबराती हुई क्लास से बाहर निकल गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्ची के साथ घटना का वीडियो और शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर एक्शन मोड में नजर आए। और विद्यालयों में नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण BEO शिवराम टंडन और प्राचार्य को पद से हटा दिया।

वही उनके खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव रायपुर लोक शिक्षण संचालक को भेज दिया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने आदेश दिया है कि विद्यालय में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।