- 20/05/2025
छपरी डॉन और गैंग का आधा सिर मूड़ा, फिर रायपुर पुलिस ने निकाला जुलूस, नशे के लिए पैसे नहीं देने पर इंजीनियर से की थी मारपीट, 7 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खुद को ‘डॉन’ बताने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। मुजगहन पुलिस ने सात आरोपियों, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं, को गिरफ्तार कर उनके सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला। जुलूस में क्राइम ब्रांच और पुलिसकर्मी लाठी लिए आरोपियों के पीछे चलते दिखे, जबकि बदमाशों की चाल लड़खड़ाती नजर आई। यह कार्रवाई एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर बेरहमी से हमले और सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल करने के बाद की गई।
क्या है पूरा मामला?
घटना शनिवार रात रायपुर के बोरियाकला इलाके की रिद्धि सिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी में हुई। सॉफ्टवेयर इंजीनियर पंकज कुमार सिंह से पड़ोसी अमन बंजारे और उसके साथियों ने नशे के लिए 500 रुपये की मांग की। पंकज के इनकार करने पर बदमाशों ने देर रात उनके घर पर पथराव किया, उन्हें घर से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा। हमले का वीडियो बनाकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर ‘अमन डॉन गैंग’ के नाम से वायरल किया, जिसमें वे खुद को माफिया और डॉन बताते दिखे।
वीडियो वायरल होने के बाद पंकज ने मुजगहन थाने में शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि अमन बंजारे और उसके साथियों ने धमकी दी थी कि पुलिस में शिकायत करने पर और बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके बावजूद, पुलिस ने चंद घंटों में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अमन बंजारे (20, मुजगहन), राघव पटेल (20, कांकेर), साजन बंजारे (19, तेलीबांधा), अनिल कुमार (19, कांकेर), प्रियांशु चंद्र (20, कोरबा) और दो नाबालिग शामिल हैं।
हाफ मर्डर समेत 6 धाराओं में केस
मुजगहन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हाफ मर्डर (BNS धारा 109), मारपीट, पथराव, धमकी और अन्य अपराधों से संबंधित 6 धाराओं में केस दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों का सिर मुंडवाकर और जुलूस निकालकर शहर में अपराधियों के प्रति सख्त संदेश दिया।
सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की कोशिश
आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके। यह पहला मामला नहीं है; इससे पहले भी इसी तरह के बदमाशों ने मारपीट के वीडियो वायरल कर खुद को ‘डॉन’ बताने की कोशिश की थी। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सख्ती जारी रहेगी।