- 04/05/2024
राज्यपाल फंसे यौन उत्पीड़न के मामले में, राजभवन की कर्मी ने लगाए गंभीर आरोप, CM ने गठित की जांच टीम
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल यौन उत्पीड़न के एक मामले में फंस गए हैं। उन पर राजभवन की ही एक महिला कर्मचारी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। मामले में सूबे की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने तत्काल एक्शन लेते हुए जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। वहीं मामले में राज्यपाल सीवी आनंदबोस का भी एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने यौन उत्पीड़न के आरोपों से इंकार किया है और इसे इंजिनियर्ड नैरेटिव बताया था। उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करके कोई चुनाव में फायदा लेना चाहता है।
राजभवन की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोपों का सामना कर रहे राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने विश्वास जताया है कि मामले की सच्चाई सामने आएगी और आखरी में जीत उन्हीं की होगी।
आनंदबोस शुक्रवार को केरल में थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इशारों ही इशारों में कहा कि यह मामला उनकी (ममता बैनर्जी) की पार्टी के वरिष्ठ नेता ने गढ़े हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने यह पता लगाने की कोशिश नहीं की कि वह कौन है।