- 10/06/2022
Rajya Sabha Election : यहां क्रॉस वोटिंग के बाद विधायक बोले- मुझे कांग्रेस से… है
नई दिल्ली। कर्नाटक में राज्यसभा (Rajya Sabha) की चार सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए हुए मतदान में कई राज्यों में क्रॉस वोटिंग की गई। कर्नाटक में जेडीएस विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने क्रॉस वोटिंग किया। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवर को अपनो वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मैं ने कांग्रेस को वोट डाला है क्योंकि मुझे कांग्रेस से प्यार है।
यहां चार सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी से केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, लहर सिंह सिरोया और अभिनेता जग्गेश शामिल हैं। वहीं कांग्रेस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश, राज्य महासचिव मंसूर अली खान, जबकि जेडीएस से कुपेन्द्र रेड्डी मैदान में हैं।
आपको बता दें कर्नाटक में एक सीट जीतने के लिए 45 विधायकों का समर्थन चाहिए। विधानसभा में मौजूद विधायकों के संख्याबल के मुताबिक बीजेपी 2 और कांग्रेस की 1 सीट पर जीत तय है। बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों की जीत के बाद भी 32 विधायक अतिरिक्त होंगे। वहीं अपने एक प्रत्याशी को जिताने के बाद कांग्रेस के पास 25 विधायक शेष रहेंगे। जबकि जेडीएस के पास 32 विधायक हैं। ऐसे में जेडीएस को 13 और विधायकों का समर्थन हासिल करना होगा।
इसे भी पढ़ें : नमाज के बाद यूपी में कई जगह बवाल और हिंसा, पुलिस पर पत्थर और देशी बम से हमला