- 29/10/2022
CG में नाबालिग से दुष्कर्म: मदद के लिए आए परिचित ने ही लूट ली युवती की अस्मत, युवक ने अकेला पाकर किया रेप


छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में आए बेटियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आ रहीं हैं. इसी बीच एक बार फिर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. यहां अपहरणकर्ताओं से बचाने गए शख्स ने ही उसके साथ बलात्कार किया. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला जिले के झगराखांड थाना क्षेत्र के बलसोता का है. यहां एक नाबालिग को अपहरण करने वाले आरोपी ने काम दिलाने के बहाने उसे अपने साथ ले गए थे. इसको लेकर परिजनों ने थाने में नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पुलिस से शिकायत में परिजनों ने बताया था कि 23 सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी को 2 अज्ञात लोग बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं. इधर अपराध दर्ज होने की खबर मिलते ही आरोपी राधेश्याम और महिला आरोपी नाबालिग लड़की को पाराडोल इलाके में मुकुंदपुरी के जंगल में छोड़कर फरार हो गए.
नाबालिग युवती ने इसके बाद अपने परिचित को फोन करके मदद के लिए बुलाया. ऐसे में पाराडोल के रहने वाले राय सिंह अपनी बाइक से युवती के पास पहुंचा और उसे अपने घर लेकर पहुंचा. जहां उसका रेप किया. वहीं घटना के बाद नाबालिग किसी तरह घर पहुंचकर युवती ने परिजनों को जानकारी दी.
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे खड़गवां के रहने वाली एक महिला और राधेश्याम अपने साथ बिहार में काम दिलाने का झांसा देकर ले गए. पुलिस की शिकायत पर वे मुझे मुकुंदपुरी के जंगल में छोड़कर फरार हो गए. तब मैंने राय सिंह को मदद के लिए बुलाया. जिसने घर ले जाकर रेप किया.
फिलहाल में मामले में पुलिस ने अपहरण और रेप के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अपराध में शामिल एक फरार महिला की तलाश की जा रही है.