• 29/10/2022

अपनी ही सरकार के खिलाफ BJP के पूर्व सांसद ने खोला मोर्चा, सरकारी आवास अलॉट करने के लिए कही ये बात…

अपनी ही सरकार के खिलाफ BJP के पूर्व सांसद ने खोला मोर्चा, सरकारी आवास अलॉट करने के लिए कही ये बात…

Follow us on Google News

एक बार फिर बीजेपी के दिग्गज नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बार स्वामी ने अपने सरकारी आवास और उन्हें मिली जेड सिक्योरिटी को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने स्वामी ने मोदी सरकार से सवाल पूछा कि उन्हें सरकारी आवास अलॉट करने में आखिर क्या दिक्कत है.

स्वामी ने ट्वीट किया, “पिछले साल RSS के एक महत्वपूर्ण अधिकारी ने मुझे बताया था कि अमित शाह ने उन्हें कहा था कि यह फैसला हो चुका है कि मेरा पंडारा रोड स्थित सरकारी आवास का अलॉटमेंट जारी रहेगा और इसलिए जेड सिक्योरिटी की सुरक्षा भी जारी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.”

दरअसल, स्वामी जब सांसद थे, उस समय उन्हें सरकारी आवास अलॉट किया गया था. हालांकि अब उनके कार्यकाल खत्म होने पर उन्हें आवास खाली करने के लिए कहा गया. इतना ही नहीं, स्वामी ने जेड कैटेगरी की सुरक्षा वाले व्यक्ति होने की बात पर विचार करते हुए सरकारी आवास के आवंटन को जारी रखने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था.

बता दें कि हाईकोर्ट ने स्वामी को इस मामले में झटका दिया था. कोर्ट ने राहत देने से इनकार करते हुए उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि सांसदों को 5 साल के लिए ही सरकारी आवास आवंटित किया जाता है, जिसकी अवधि अब खत्म हो चुकी है.