- 22/11/2022
Job News: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 48 हजार से शुरू होगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
Job की तलाश कर रहे डिप्लोमा पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छी खबर है. रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र में 24 पद पर भर्ती निकली है. इन पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आधिकारिक साइट www.cris.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान 20 दिसंबर तक चलेगी. ऐसे उम्मीदवार बिलकुल देर न करें.
24 पोस्टों पर हो रही भर्ती में जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर व अन्य पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीए/इलेक्ट्रिकल/सिविल आदि विषयों में डिप्लोमा और अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए. जिसे आप साइट पर जाकर देख लें.
इसे भी पढ़ें : दिसंबर का महीना इन 5 राशियों के लिए है खास, बरसेगा पैसा, बनेंगे बिगड़े काम, तरक्की और खुशियों की मिलेगी सौगात
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 22 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा. CBT में सामान्य योग्यता/तर्क एवं संबंधित विषय से सवाल पूछे जाएंगे.
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 48,852 रुपए प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट पर जाकर अंतिम तारीख 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन करना होगा.
इसे भी पढ़ें: Job News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1200 पदों पर होगी सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन…