- 11/12/2022
BREAKING: ऋचा जोगी की बढ़ी मुश्किलें, लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, पुलिस ने FIR में जोड़ी यह नई धारा


छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू और जेसीसी (J) अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी की मुश्किलें कम होने की बजाय और भी बढ़ते ही जा रही है। उनके खिलाफ फर्जी जाति मामले में हुई एफआईआर में पुलिस ने और भी धाराएं बढ़ा दी है। मामले में पुलिस ने ऋचा जोगी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 जोड़ दी है। जिसके बाद अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में मुंगेली की सिटी कोतवाली पुलिस ने ऋचा जोगी के खिलाफ नवंबर में एफआईआर दर्ज की थी। अपराध दर्ज करने के बाद मुंगेली पुलिस ने अपनी जांच शुरु की। मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ताओं की गवाही और तमाम दस्तावेजों के परीक्षण के बाद उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में 420 की नई धारा जोड़ दी है।
इसे भी पढ़ें : कैब में महिला के साथ छेड़छाड़, 10 महीने की बच्ची को चलती गाड़ी से नीचे फेंका, हुई मौत
इससे पहले पुलिस ने उनके खिलाफ सामाजिक पारिस्थितिक प्रमाणीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। एफआईआर के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटकते देख ऋचा जोगी ने मुंगेली कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल किया था, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद ऋचा जोगी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
इसे भी पढ़ें : ऋचा जोगी के खिलाफ FIR दर्ज, इस मामले में मुंगेली पुलिस ने दर्ज किया अपराध
इसे भी पढ़ें : किडनैप के बाद 7 साल की बच्ची से रेप, नाश्ता कराने के बहाने की दरिंदगी, खून से लथपथ हालत में सूनसान जगह पर मिली