• 18/09/2022

Swine Flu: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा स्वाइन फ्लू का खतरा, 6 नए मरीजों की हुई पुष्टि

Swine Flu: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा स्वाइन फ्लू का खतरा, 6 नए मरीजों की हुई पुष्टि

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में लगातार स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. रविवार को फिर स्वाइन फ्लू के 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वाइन फ्लू के 73 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें 33 मरीज राजधानी रायपुर से हैं. अब तक कुल 296 केस सामने आ चुके हैं.

स्वाइन फ्लू के मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव को बचाव और रोकथाम करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को समीक्षा कर बैठक लेकर अस्पतालों में आवश्यक तैयारी रखने के भी निर्देश दिए.

जानकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू के सबसे अधिक मरीज रायपुर के हैं. यहां लगातार नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरुक कर रहा है.

क्या है स्वाइन फ्लू

स्वाइन फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, जो मूल रूप से सूअरों से मनुष्यों में फैला. स्वाइन फ्लू एच1एन1 इन्फ्लूएंजा एक तरह का वायरस है. यह वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है. नियमित इन्फ्लूएंजा और स्वाइन फ्लू के लक्षण बहुत मिलते-जुलते हैं.

गर्मी और मानसून के मौसम में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ जाते हैं. इस बीमारी से बचाव के लिए कई वैक्सीन हैं, साथ ही इलाज के लिए कई तरह के एंटीवायरल उपचार भी मौजूद हैं. इसके अलावा हाइजीन का ख्याल रखकर और सर्जिकल मास्क पहनकर स्वाइन फ्लू से बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: OMG: स्कूटी में घुसकर बैठा किंग कोबरा, बहुत हैरान कर देने वाला है VIDEO

इसे भी पढ़ें: मंदिर में फैशन शो के आयोजन पर बवाल, लड़कियां कर रही थी रैम्प वॉक, पहुंच गए बजरंग दल के कार्यकर्ता और फिर…

इसे भी पढ़ें: सब्जियों पर पेशाब करके ठेलेवाला बेच रहा था सब्जी, VIDEO सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इसे भी पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम में लगी भीषण आग, कई वाहन जलकर खाक