• 29/08/2022

गोल्ड लोन कंपनी में फिल्मी तरीके से डकैती, 23 मिनट में ले गए 12 करोड़ का सोना

गोल्ड लोन कंपनी में फिल्मी तरीके से डकैती, 23 मिनट में ले गए 12 करोड़ का सोना

Follow us on Google News

मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में फिल्मी तरीके से हथियार बंद डकैतों ने 24 किलो सोना और 11 लाख कैश लूट कर ले गए। महज 23 मिनट में आरोपियों ने पूरी वारदात को अंजाम देते हुए 12 करोड़ रुपये के सोने पर हाथ साफ कर दिया। दिनदहाड़े डकैती की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। शातिर डकैतों ने गोल्ड बॉक्स में  लगे जीपीएस ट्रैकर को भी निकालकर फेंक दिया। ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। जिस तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है उससे कर्मचारियों के मिलीभगत की आंशंका जताई जा रही है।

मामला राजस्थान के उदयपुर का है। सुंदरवास मेन रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन का दफ्तर स्थित है। सोमवार सुबह बाइक पर सवार होकर 5 युवक गोल्ड लोन के दफ्तर में घुसे। हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारियों को बंदूक की नोंक पर ले लिया और वहां रखे सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात दफ्तर के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।

दिन दहाड़े हुई डकैती के बाद सकते में आए कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। करोड़ों रुपये के सोना की डकैती की सूचना पर हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक 2 बाइक पर 5 लोग आए थे। पांचों बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी।

पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है। वहीं वारदात के तरीके को देखते हुए किसी कर्मचारी के मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस दफ्तर में मौजूद 6 में से 5 कर्मचारियों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। वहीं आसपास के सभी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

आपको बता दें 1100 लोगों का सोना जमा था। जिसे बदमाश ले गए। बताया जा रहा है कि मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी आरबीआई से इंश्योर्ड है। अगर लूटा गया सोना अगर रिकवर नहीं हुआ तो कंपनी कस्टमर्स के पैसों की भरपाई कर देगी।

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस पर फिर बरसे गुलाम नबी आजाद, कहा- पार्टी को दवा नहीं दुआ की है जरुरत

इसे भी पढ़ें : मॉडल से राजधानी के चार सितारा होटल में रेप, आरोपी का रसूखदारों से है संबंध

इसे भी पढ़ें : झारखंड: दुमका हत्याकांड पर शुरु हुई सियासत, सीएम हेमंत सोरेन ने कही ये बड़ी बात…