- 20/06/2024
कैबिनेट का बड़ा फैसला- छत्तीसगढ़ में अब सरकार खुद खरीदेगी विदेशी शराब, प्राधिकरणों की कमान CM के जिम्मे
छत्तीसगढ़ में कल हुई विष्णु देव साय कैबिनेट बैठक में कई बड़े और हम फैसले लिए गए।इन फैसलों में से एक अहम फैसला शराब खरीदी व्यवस्था को लेकर भी लिया गया। सरकार सीधे निर्माता कंपनियों से ही शराब खरीदेगी। खरीद की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेशन को दी गई है।पूर्ववर्ती सरकार में एफएल 10 ए और बी लाइसेंस निजी हाथों में दिया गया था। बुधवार को कैबिनेट बैठक में पूर्ववर्ती सरकार के इस फैसले को समाप्त कर दिया गया।
इस शराब खरीदी व्यवस्था में बदलाव के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ सरकार हाईकोर्ट भी पहुंच गई है।इससे पहले इस निर्णय के आदेश भी जारी किए गए हैं। जहां सरकार ने हाईकोर्ट बिलासपुर में कैविएट लगा दी है। कैविएट विभाग की ओर से लगाई गई है।
जानकारी मिली है कि एक नियम में बदलाव करके राज्य सरकार ने शराब में चल रहे बड़े खेल पर सीधा हमला कर उसे समाप्त कर दिया है।बता दें कि कैबिनेट ने विदेशी मदिरा के थोक विक्रय व भंडारण को लेकर चल रही एफएल 10 ए बी अनुज्ञप्प्ति की व्यवस्था को खत्म करने का निर्णय लिया है।बता दें कि कैबिनेट ने विदेशी मदिरा के थोक विक्रय व भंडारण को लेकर चल रही एफएल 10 ए बी अनुज्ञप्प्ति की व्यवस्था को खत्म करने का निर्णय लिया है।
इस नियम में विदेशी शराब की खरीदी का अधिकार लाइसेंसियों के पास ही था। कैबिनेट ने इसमें बदलाव कर दिया है। इससे सीधे विनिर्माता इकाईयों से विदेशी मदिरा का थोक क्रय सरकार द्वारा किया जाएगा।
इससे विदेशी मदिरा क्रय करने की जिम्मेदारी अब छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन को मिली है। इससे सरकार को मिलने वाले राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।