- 24/07/2024
यूट्यूबर ध्रुव राठी की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली की अदालत ने उन्हें किया तलब, ये है मामला

मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) की मुश्किलें बढ़ सकती है। उन्हें दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में तलब किया है। बीजेपी नेता सुरेश नखुआ ने उनके खिलाफ मानहानि का केस किया है। बीजेपी नेता का आरोप है कि ध्रुव राठी ने उन्हें हिंसक और गालीबाज ट्रोल कहकर उनका अपमान किया है।
बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता की याचिका पर साकेत कोर्ट की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने ध्रुव राठी को समन जारी किया है। कोर्ट ने राठी को कूरियर, स्पीड पोस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक मोड से भी समन भेजने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी।
सुरेश नखुआ मुंबई इकाई के बीजेपी प्रवक्ता है। उनका कहना है कि ध्रुव राठी ने उन्हें हिंसक और गाली देने वाला ट्रोल कहा है। उन्होंने उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए ऐसा किया है। नखुआ ने अदालत को बताया कि ध्रुव राठी ने एक भड़काऊ वीडियो में उन्हें लेकर आधारहीन दावे किए हैं। राठी के आरोपों की वजह से उन्हें निंदा का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें ध्रुव राठी मशहूर यूट्यूबर हैं। यूट्यूब पर उनके 23 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। इसके साथ ही वे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स में भी काफी लोकप्रिय हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने एक के बाद एक कई वीडियो यूट्यूब में अपलोड किए थे। जिनके व्यूज मिलियंस में आए थे।