- 16/05/2024
खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 8 लोगों की मौके पर मौत
मध्य प्रदेश के धार में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में 8 लोगों की मौत की खबर है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना बुधवार रात की है। घटना के बात से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने की वजह से वह सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। कार में सवार 9 लोगों में से 8 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
कार का टायर फटने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हंड्रेड डायल को सूचना मिली थी कि इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर एक एक्सीडेंट हुआ है। बेटमा थाना क्षेत्र के धार बॉर्डर के नजदीक की घटना है।भिलाला समाज के कुछ लोग धार जिले के बाग टांडा की तरफ से आ रहे थे और गुना की तरफ से जा रहे थे। इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद बाईपास पर कार रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 व्यक्ति घायल हुआ है।मृतकों में एक महिला भी शामिल है। एक पुलिस कांस्टेबल जो गाड़ी चला रहा था उसकी भी मौत हो गई। वह गुना में पदस्थ था। बेटमा थाने की पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।