- 06/02/2023
कुत्ते से इस कदर लगाव कि मौत के बाद छात्रा भी झूल गई फांसी पर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कुत्ते की मौत से दुखी छात्रा ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि कुत्ते की मौत के बाद से वह दुखी थी साथ ही उसका दोस्त इसके लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराता था। जिसके बाद रविवार को उसने उसी कुत्ते के बेल्ट से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मृतक छात्रा का नाम ऋचा सोंधिया है। छात्रा रायपुर में रहकर पढ़ाई करती थी। उसने अपने दोस्त अनिकेत मिश्रा के साथ मिलकर एक कुत्ता खरीदा था। ऋचा उस कुत्ते से इस कदर घुलमिल गई थी कि वह हमेशा उसे अपने साथ ही रखती थी। रायपुर में भी कुत्ता उसके साथ रहता था। छुट्टी पर वह उसे साथ में लेकर घर आ गई थी।
बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले कुत्ते की अचानक से तबियत खराब हो गई। ऋचा ने उसे डॉक्टर को भी दिखाया था लेकिन वह ठीक नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से वह दुखी रहने लगी थी। कुत्ते की मौत से दुखी ऋचा उसके बेल्ट के साथ ही सोती थी। इधर उसका दोस्त अनिकेत कुत्ते की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराता था और फोन पर उसे भला बुरा कहता था।
रविवार दोपहर को ऋचा ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
ऋचा के पिता की भी मौत हो चुकी है। वह अपनी मां के साथ रहती थी। मां राजस्व विभाग में चपरासी के पद पर है। पति और बेटी की मौत के बाद अब वह अकेली रह गई है। मां ने बेटी की मौत के लिए उसके दोस्त अनिकेत को जिम्मेदार ठहराया है।
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने आलिया-रणबीर पर लगाए कई आरोप.. दी धमकी! कहा- देहाती मत समझना, घर मे घुसकर मारूंगी